स्‍टॉक मार्केेेटमें सफल होने के 41 टिप्‍स stock market ke 41 tips


1. Share Market के बारे में सीखिये

share market trading tips in hindi- ज्यादा तर लोग अपनी ज़िन्दगी में सफल इसीलिए नहीं हो पाते क्योकि वो कुछ सीखना नहीं चाहते लेकिन पाना बहुत कुछ चाहते है।

स्टॉक मार्किट में भी लोग बिना कुछ सोचे समझे बिना कुछ सीखे ही निवेश करना शुरू कर देते है और बाद में हानि (Loss) हो जाती है और वो बाद ने बोलते है की स्टॉक मार्किट तो सबसे बेकार चीज़ है असल में बेकार स्टॉक मार्किट नहीं है बेकार है आपका स्टॉक मार्किट का ज्ञान आप बिना किसी ज्ञान के कोई चीज़ करोगे आपको नुकशान ही होगा। share market investment tips in hindi

तो सबसे पहले आपको Share Market Basic Information के बारे में पता होना चाहिए की शेयर मार्किट क्या है और ये कैसे काम करती है।

2. Research और Planning करें

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में रिसर्च कर कुछ इस तरह का प्लान बनाये की आप सही राह पर जा सके हम आपको इस आर्टिकल्स के दुवारा भी बतायेगे की आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले किस प्रकार की Research और Planning कर सकते है। share market tips in hindi free

Research और Planning कैसे करे इसके लिए आप Heading Number 5 और 6 पढ़ सकते है उसमे पूरी जानकारी दी गयी है।

3. छोटे पैमाने से शुरू कीजिये (Low Investment)

trading tips in hindi- जब भी आप कोई कार्य शुरू करते है उसका पहला कदम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योकि वही आपकी सफलता की नीव रखता है।

जब भी आप Share Market Start करते है तो उसमे सबसे पहले आपको छोटे पैमाने से शुरू करना है क्योकि जब आप स्टॉक मार्किट के बारे में पढ़ते हो तो आपको अन्य प्रकार की जानकारी मिलती है और जब आप इसको असल में करने लगते हो तो आपको उस समय सबसे महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है जो आपके आने वाली Stock Market Journey के लिए महत्वपूर्ण होती है।

शुरू में आप शेयर मार्किट में 500 से 1000 रुपया महीना निवेश शुरू कर सकते है शुरू में ज्ञान न होने के कारण रिस्क बढ़ जाता है इसलिए सावधान रहे। share market tricks

4. Share Market Risk Management

share marketing tips- अपने काफी बार सुना भी होगा की स्टॉक मार्किट में रिस्क ज्यादा है पर असल में रिस्क उनके लिए ज्यादा है जो अंदाजे से निवेश करते है।

Share Market Tips in Hindi में आपको सबसे पहले रिस्क को ही समझना है देखिये इसमें रिस्क तो है लेकिन वो ज्यादातर कम हो जाता है जब हम Stock Market Tips in Hindi को आजमाते है आपको टिप्स के अनुसार चलना है। tips for share trading

किसी भी Investment के लिए पहले अपने जोखिम सहने की क्षमता को समझना होगा। जोखिम लेने की क्षमता Share Market Investment का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह सभी Investors से अलग अलग का प्रकार होता है।

Investors की कम-जोखिम लेने की क्षमता नुकसान पर निर्भर करती है या  मार्केट के अत्यधिक उतार-चढ़ाव  के दौरान तनाव को सहन करने की क्षमता पर।


Comments